डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी,इंदौर)
इंदौर- 04 अप्रेल 2020
क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम व्दारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर सतत निगरानी रखी जा रही है जिसमे अफवाह तथा लोगो को भङकाने के उद्देश्य से उन्मादी साम्प्रदायिक, भङकाऊ मेसेज को पोस्ट या शेयर करने वालो के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही की जा रही है।
क्राईम ब्रांच की टीम ने तकनीकी आधार पर कुछ ऐसे तत्वों की पहचान की थी जोकि ऐसी अवैध गतिविधियों में संलिप्त थे। विगत दिनों में थाना खजराना क्षेत्र से आरोपी आरिफ को गिरफ्तार किया गया था जिसके तारतम्य में थाना खजराना मं अप.क्रं. 314/20 धारा 295 ए 505(1 सी), 34 भादवि एव 67 आई टी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया था।
उपरोक्त प्रकरण में अन्य आरोपी फरार थे जिसके अनुक्रम में आज एक फरार आरोपी ग्रुप एडमिन प्रकाश पटेल पिता गयाप्रसाद पटेल उम्र 40 साल निवासी 396 भागीरथपुरा बाणगंगा इंदौर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी प्रकाश पटेल MY WARK IS LIFE नामक ग्रुप का एडमिन है जिसकी निगरानी में ग्रुप में अत्यंत भङकाऊ मेसज शेयर किये जा रहे थे तथा उसके द्वारा भी कई अन्य ग्रुप में ऐसे मैसेजों को फॉरवर्ड किया गया है।