डीएनयु टाईम्स (राजेन्द्र परिहार, उज्जैन)
भारी वर्षा के मद्देनजर शनिश्चरी अमावस्या पर घाटों पर प्रवेश पर रोक
श्रद्धालु वैकल्पिक व्यवस्था फव्वारे आदि से स्नान कर सकेंगे
उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी शशांक मिश्र ने उज्जैन शहर में हो रही भारी वर्षा के मद्देनजर शनिश्चरी अमावस्या के अवसर पर त्रिवेणी घाट, रामघाट, सिद्धवट आदि अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी है। श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि वे अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा स्नान के लिये की गई वैकल्पिक व्यवस्था जिनमें फव्वारा आदि शामिल हैं, पर स्नान कर स्वयं को सुरक्षित रखते हुए अपने-अपने गन्तव्य की ओर लौटें। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में सभी सुरक्षा बलों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिये हैं।