Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / शातिर गैंग डकैती की तैयारी करते मय हथियार पुलिस गिरफ्त में रेसर बाइकों से लूटते थे मोबाइल 34 मोबाइल जप्त जिसमें 3 आईफोन घटना में आर 5 व एक पल्सर भी प्रयुक्त एक यामाहा 1 मोटर जप्त

शातिर गैंग डकैती की तैयारी करते मय हथियार पुलिस गिरफ्त में रेसर बाइकों से लूटते थे मोबाइल 34 मोबाइल जप्त जिसमें 3 आईफोन घटना में आर 5 व एक पल्सर भी प्रयुक्त एक यामाहा 1 मोटर जप्त

Spread the love

*इन्दौर:-बाबा*
पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर हरि नारायणचारी मिश्र द्वारा शहर में मोबाइल व चैन लूटने की घटनाओं पर नियन्त्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पश्चिम सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में मनीष खत्री अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम झन2) तथा नगर पुलिस अधीक्षक एसकेएस तोमर अनुभाग अन्नपूर्णा इंदौर द्वारा थाना प्रभारी द्वाराकपुरी आर एन एस भदौरिया को मोबाइल लटेरों को पकडने हेत निर्देश दिये गये थे। इसी कडी में थाना प्रभारी आरएन. एसभदौरिया द्वारा मुखबिर एवं सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया। दिनांक 26 को तड़के मुखबीर से सूचना मिली कि वीआईपी परस्पर नगर के सामने खाली ग्राउन्ड में 5 संदिग्ध हथियार बंद होकर केट रोड पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे हैं मुखबिर की सूचना को गंभीरतापूर्वक लेते हुए कार्यवाही हेतु दो टीमें तैयार की गई एवं मौके पर दो तरफ से पहुंचकर मुखबिर सूचना की तस्दीक की गई। बदमाशों की पुष्टि होने पर रात्रि करीब 2 बजे दबिश दी गई जिसमे आरोपी राजा पिता दयाराम झडने उम्र 21 साल निवासी कैलाश चौधरी की दुकान के पीछे अहिरखेडी द्वारकापुरी इंदौर फालिया के साथ, अरविन्द पिता मुकेश फुलमांली उम्र 20 साल निवासी शिव मंदीर के पिछे अहिरखेडी द्वारकापुरी इंदौर बेस बाल का डंडा, दिपक पिता संतोष दागबाने उम्र 22 साल निवासी शिव मंदीर के पास अहिरखेडी द्वारकापुरी इंदौर लोहे की राड के साथ, विजय पिता राजाराम पाल उम्र 19 साल निवासी शिव मंदीर के पास अहिरखेडी द्वारकापुरी इंदौर एक धारदार चाकू एवं बबली उर्फ बबलू पिता कैलाश बासुनी उम्र 19 साल निवासी शिव मंदीर के पिछे अहिरखेडी द्वारकापुरी इंदौर से एक धारदार चाकू सहित पकड़ा। बदमाशों से एक 5 मोटर
सायकल व एक पल्सर मोटर सायकल जप्त की गई। थाना वापसी पर आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध क्र- 40018 धारा
399402 भादवि व 25 आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया आरोपीगण से पूछताछ करते अलग अलग घटनाओं में सिद्धी पुरमगोपुर चौहाराकेसर बाग, राजेन्द्र नगरमें मोटर सायकल से मोबाइल लूटना बतायाजिस पर कारयवाही की जाकर आरोपी अरविंद से कुल 11 मोबाइल,आरोपी दीपक कुल 8 मोबाइलआरोपी राजा से 06 मोबाइलआरोपी बबलू से 5 मोबाइल एवं आरोपी विजय से 4
मोबाइल कुल 34 मोबाइल जप्त किये गए जिसमें जिसमें 3 आईफोन11 सेमसंग, 8 वीबो, 3 एमआई2 अप्रैल व शेष अन्य मोबाइल कुल कीमती 2लाख 75 हजार जप्त किये गए आरोपीगण अरविंद व दीपक द्वारा दिनांक 120818 को नर्मदा नगर चौराहा पर आर15 मोटर सायकल से एक सेमसंग कम्पनी का मोबाईल जिसका मोडल न-G570 लूटा था जो थाना द्वारकापुरी क्र. 39218 धारा पर अपराध /392 भादवि का पंजीबद्ध है, उक्त मोबाइल भी जप्त किया गयाइसके अतिरिक्त थाना राजेन्द्र नगर की तीन लूट की । घटनाओं के मोबाइल भी जप्त किये गए हैं जिसे दो आई फोन हैं। आरोपीगण को हिरासत में लिया जाकर विस्तृत पूछताछ की जा रही है। संपूर्ण कार्यवाही व बरामदगी में निरीक्षक आर एन एस भदौरिया के निर्देशन में अनि राजेश डाबर, उनि एमएल. अहीरवार, नि अंकित शर्मा, सनि.
अमर सिंह गोलकरPS अजय कुमारआर3346 शशांक , आर3393 तन्मय सिंह तोमर, आर3234 स्वदीप सिंह आर 2223 रोहित विसोपियाआर 1865 धर्मेन्द्र सिंहआर3851 देवेन्द्र जाटआर 230 चन्द्रशेखर काले

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *