*शासन-प्रशासन साईकिल पर सवार*
*उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कलेक्टर ओर निगम कमिश्नर के साथ किया राजीव गांधी प्रतिमा से राऊ चौराहे के निरक्षण*
*इंदौर:-बाबा यादव-9926010420*
स्वछता के बाद अब पब्लिक ट्रांस्फोर्ट को सुगम बनाने की कही बात , राजीव गांधी चौराहे से राउ चौराहे तक बनाया जाएगा आदर्श मार्ग अपने अलग ही अंदाज के लिए जाने जाने वाले मध्यप्रदेश शासन के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ने आज इन्दोर कलेक्टर लोकेश जाटव ओर निगम कमिश्नर आशीष सिंह के साथ राजीव गांधी प्रतिमा से राऊ चौराहे तक का निरक्षण किया इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ओर प्रशासनिक अधिकारी सायकल चलाते नजर आए उच्च शिक्षा और खेल मंत्री जीतू पटवारी ने जहां स्वछता को लेकर इन्दोर निगमकर्मियों की तारीफ की वही अब इन्दोर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट ओर ट्रैफिक को सुगम बनाने की बात कही?दर असल राजीवगांधी प्रतिमा से राऊ चौराहे तक प्रशासन द्वरा आदर्श मार्ग बनाया जाना है जिसको लेकर मंगलवार को सुबह तड़के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कलेक्टर निशांत वरवड़े ओर निगम कमिश्नर के साथ सायकल से उक्त मार्ग का दौरा किया अपने अलग ही अंदाज के लिए जाने वाले केबिनेट मंत्री ने निरक्षण में जहां सायकल चलाकर लोंगो को सेहत के लिए जागरूक किया वही स्वछता में चौका लगाए की कवायद कर रहे इन्दोर नगर निगम के कर्मचारियों की जमकर तारीफ की ओर कहा कि अब स्वछता के बाद इन्दोर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को सुगम बनाने की जरूरत है हमे यातायात नियमो का पालन के साथ साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देना चाहिए जिससे हमारे स्वच्छ और सुंदर शहर में ट्रैफिक भी सुगम बन पाए