*इंदौर:-बाबा*
शहर से लगे ग्राम खुड़ैल में एक स्कूल में बच्चों के विवाद में वर्ग विशेष के लोगों द्वारा बच्चों की पिटाई के विरोध में बजरंग दल के लोगों ने खुड़ैल थाने का घेराव किया। उन्होंने प्रशासन को कार्रवाई कर दोषियों को गिरफ्तार करने की चेतावनी दी। इस पूरी घटना में पुलिस की लापरवाही स्पष्ट नजर आई।
एक स्कूल के शिक्षक द्वारा बच्चों के साथ की जाने वाली हरकत और जबरन मारपीट के विरोध में आज बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। कई ग्रामीण और बजरंग दल के कार्यकर्ता राम हनुमानजी में मंदिर में एकत्रित हुए। बजरंग दल के इंदौर महानगर संयोजक तन्नू शर्मा, जिला अध्यक्ष गिरधारीलाल कुमावत, जिला मंत्री संजय चौहान और खुड़ैल से विनोद जमलिया और सरपंच और बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता एकत्रित हुए। थाना घेराव की सूचना मिलने पर एसडीओपी सुरेंद्र तिवारी, थाना प्रभारी अनिल यादव और थाने का फोर्स हनुमान मंदिर पर समस्या के हल निराकरण के लिए मंदिर पहुंचा। ग्रामीण और बजरंग दल की मांग थी कि स्कूल में बच्चों के साथ जिन्होंने भी मारपीट की, उन्हें तुरंत गिरफ्तार करें।
स्कूल में शिक्षक द्वारा की गई बच्चों के साथ हरकत की शिकायत कर उसे बर्खास्त किया जाए। इस पर एसडीएम और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा करने पर उचित आश्वासन और 24 घंटे में आरोपी और शिक्षक के द्वारा बच्चों से अश्लील हरकत करने वाले और धमकी देने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …