डीएनयु टाईम्स (राजेंद्र परिहार, उज्जैन)
उज्जैन महिदपुर ……महिला शिक्षिकाएं बरखेड़ा बुजुर्ग स्कूल में झंडा वंदन के पश्चात मिठाई वितरण करने के बाद करीब दस बजे वापसी के लिए गांव से निकली थी।
पूरी वीडियो देखने के लिये यहाँ क्लिक करें👇🏻
जिसमे शैलजा पारखी तिलक नगर इंदौर, तथा नीता शेल्को उज्जैन दोनों ही ड्रायवर के साथ निकली थी। एक मेडम ओर जो महिदपुर में ही निवास करती है प्रियांशी तोमर भी साथ मे ही निकली थी। प्रियांशी मोटर सायकिल से थी जो महिदपुर पहुच गई। परंतु दोनों जो कार से वापस आ रही थी तभी उनकी कार नाले में बह जाने से तीनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई है तीनों की लाशों को गोताखोर द्वारा बाहर कर दिया गया है