डिएनयु टाईम्स (लोकेंद्र तंवर, इंदौर)
गोमटगिरी पर कंप्यूटर बाबा के आश्रम पर कंप्यूटर बाबा और उनके शिष्य राघव दास जी महाराज द्वारा धूनी रमाने का 7 घंटे का अनशन शुरू हुआ तपती धूप में 10 मिनट धधकते कन्डो बीच बैठना सामान्य काम नहीं है देश में कोरोना से फैली महामारी और संतों के ऊपर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ कंप्यूटर बाबा द्वारा आज अनशन किया जा रहा है सुबह 9:00 बजे से शाम को 4:00 बजे तक के लिए जिसमें उन्होंने धूप में बैठकर और कन्डों के बीच धूनी रमाए है,
कम्प्यूटर बाबा द्वारा आज सुबह 9:00 बजे से धूनी रमाने का अनशन शुरु हुआ है कोई इन्हे ढोंगी कहे, कोई पाखंडी कहे, तपती धूप में धड़कते कंधों के बीच सर पर आग जलती मटकी रखकर 10 मिनट भी बैठना दुष्कर कार्य है आज वह जो धूनी रमा रहे हैं हम उन्हें कुछ भी कहे परंतु यह वास्तव में दुष्कर कार्य और यह अगर सच्चे मायने में देखा जाए तो संत की तपस्या है