*श्योपुर जिले के कॉलेजों को मिले ३५ से अधिक सहायक प्राध्यापक*
*सहा. प्रध्यापक लोकेश जाट जिन्होंने नियुक्ति की लड़ाई से लेकर कॉलेज में जोइनिंग दिलाने में कि अन्य जिलों से पँहुचे प्राध्यापकों की दिल से मदद बने मसीहा*
*श्योपुर:-संजय यादव 9926010420*
म. प्र. में २७ वर्षों बाद लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापको की भर्ती की गई है। वर्षों से नियमित प्राध्यापको की बाट जो रहे श्योपुर के पीजी कॉलेज और आदर्श गर्ल्स कॉलेज को ३५ से अधिक सहायक प्राध्यापक मिले है। जिस तरह से 15 माह के लंबे इंतजार के बाद नियुक्ति आदेश जारी हुए सभी ने सरकार का आभार माना है वन्ही डॉ प्रकाश खातरकर व श्योपुर जिला अध्यक्षय लोकेश जी जाट ने भी पूरी निष्ठा से अपने पद का कर्तव्य निभाया बाहर से श्योपुर कॉलेज में लगभग 34 नव चयनित सहायक प्राध्यापक पँहुचे जिन्हें जाट ने रुकवाने से लेकर सम्पूर्ण डॉक्युमेंट व मेडिकल से लेकर जोइनिंग दिलाने में खासी मदद की वन्ही अपने खुद के वाहन से प्राध्यापकों को आवश्यक डॉक्यूमेंट दिलाने के लिए साथ खड़े रहे इस दिली मदद को सभी 35 प्राध्यापकों ने सराहा और धन्यवाद भी प्रेसित किया। वन्ही जाटजी ने जितनी मदद की उतना ही कॉलेज के वरिष्ठ प्रोफेसरो व प्रिंसिपल श्री राठौर जी ने भी बड़ी शालीनता पूर्वक नवचयनित प्राध्यापकों की हर मुसीबत को सुना व तत्काल उसका निराकरण कर नियुक्ति में लगने वाले सारे दस्तावेजो का निरीक्षण करवा कर नियुक्ति आदेश पूर्ण की प्रमाणित कॉपियां भी शॉपी गई माननीय प्रिंसिपल डॉ.राठौरजी का भी इन चयनितों ने आभार माना व धन्यवाद प्रेसित किया है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत इन नव चयनित सहायक प्राध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष लोकेंद्र सिंह जाट ने बताया कि सहायक प्राध्यापको की नियुक्ति से उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में महत्पूर्ण सुधार होगा। उन्होंने बताया कि हम नव नियुक्ति प्राध्यापक पूरी लगन, निष्ठा , मेहनत और ईमानदारी से अपनी जिम्मदारियों को निभाने के लिए प्रतिबद्ध है। हम छात्रों के भविष्य को संवारने के लिए कृत संकल्पित है। म.प्र. की उच्च शिक्षा को अव्वल लाना हमारा परम दायित्व रहेगा।उन्होंने नव नियुक्त समस्त सहायक प्राध्यापको को शुभकामनाएं देते हुए अपील की है कि सभी लोग उच्च शिक्षा की बेहतरी किए पूर्ण ईमानदारी से अपने कर्तव्यो को निर्वाहन करे।