*इंदौर:-बाबा*
भोलेनाथ के मंदिर में निकला नाग-नागीन का जोड़ा, दर्शन के लिए लगी भीड़, पुलिस को बुलाना पड़ा सपेरा
शहर के ह्रदय मार्ग जवाहर मार्ग स्थित प्राचीन तारकेश्वर मंदिर में रविवार सुबह श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इसका कारण यह था कि मंदिर में कहीं से नाग-नागीन का एक जोड़ा आ गया था। सावन मास में शंकरजी के मंदिर में नाग-नागीन का जोड़ा दिखाई देने से दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंच गए। पुलिस ने सपेरा बुलाकर नाग-नागीन को कब्जे में लिया और जंगल में छोड़ दिया।
जवाहर मार्ग स्थित प्राचीन तारकेश्वर मंदिर के तलघर में रविवार सुबह कुछ लोगों को नाग-नागीन का एक जोड़ा दिखाई दिया। जैसे ही यह बात अन्य लोगों को पता चली वहां भीड़ लगाना प्रारंभ हो गई। सावन मास में भगवान शंकर के मंदिर में नाग-नागीन का जोड़ा दिखाई देने से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर पहुंच गए।
बड़ी संख्या में लोगों के मंदिर पहुंचने से जवाहर मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस ने लोगाें को हटाने का काफी प्रयास किया लेकिन श्रद्धालु वहां से हटने को तैयार नहीं थे और सड़क पर भीड़ लगाकर नाग-नागीन के दर्शन करने की कोशिश करते रहे।
स्थिति को देखते हुए पुलिस ने सपेरे को बुलवाया। सपेरे ने मंदिर के तलघर में प्रवेश कर नाग और नागीन को दो अलग-अलग थैलों में बंद कर लिया। इसी बीच कई श्रद्धालु पूजा की सामग्री और दूध ले आए और नाग-नागीन की पूजा करने की जिद करने लगे। पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझाया और नाग-नागीन को जंगल में छोड़ने के लिए रवाना किया।
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / श्रावण में शिवजी के मंदिर में निकला नाग नागिन का जोड़ा तो पुलिस ने बुला लिया सपेरा
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …