डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
इंदौर 8 नवम्बर,2019
संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने आज नेहरू स्टेडियम पहुंचकर 10 नवम्बर को होने वाले इंडियन टेलिविजन अवार्ड कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों की बैठक भी ली। इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान की जाने वाली प्रशासन, सुरक्षा, स्वच्छता, पार्किंग, यातायात, अग्निशमन आदि व्यवस्थाओं की विभाग वार समीक्षा की।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री वरूण कपूर, कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव, एसएसपी श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र, नगर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में सर्व सहमती से तय किया गया कि स्वच्छता में लगातार तीन बार इंदौर के अव्वल रहने पर यहां की गौरवशाली उपलब्धी और अगली बार भी इंदौर को स्वच्छता में अव्वल रखने प्रयासों में यह कार्यक्रम भी सहभागी बनेगा। कार्यक्रम के दौरान पूरे कार्यक्रम स्थल झोन को डिस्पोजेवल फ्री बनाया जायेगा। बैठक में संभागायुक्त श्री त्रिपाठी ने कार्यक्रम की तैयारियां निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये। अधिकारियों से उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण आयोजन है। इसके मद्देनजर सभी विभाग अपने से जुड़ी विभागीय व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। बैठक में आयोजकों से कहा कि वे सभी आवश्यक पूर्वानुमति समय से ले-ले। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था, आगमन-निर्गमन, पार्किंग, प्रवेश आदि व्यवस्थाओं की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने आयोजकों से कहा कि वे प्रवेश पत्र के साथ में वाहन पास भी दें। जिससे की दर्शकों को निर्धारित स्थान पर वाहन पार्क करने में सुविधा हो। बैठक में उन्होंने निर्देश दिये की कार्यक्रम स्थल पर विद्युत सुरक्षा, अग्निशमन, आपात कालिन चिकित्सा व्यवस्था आदि रखने के भी निर्देश दिये।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री वरूण कपूर ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और निर्देश दिेये कि कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रखी जाये। बैठक के पश्चात संभागायुक्त श्री त्रिपाठी ने कार्यक्रम स्थल पर चल रही तैयारियों का निरीक्षण भी किया।