*संविधान दिवस पर पीएससी चयनितो ने किया संविधान पाठ और कराया मुंडन*
*संजय बाबा यादव*
पीएससी चयनित सहायक प्राध्यापक संघ के तत्वाधान में महू से चलने वाली सहायक प्राध्यापकों की “संविधान रक्षा यात्रा” आज देवास पहुंची। वहां इन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को माल्यार्पण किया और संविधान पाठ के साथ शपथ भी ली । साथ ही पीएससी में चयन होने पर प्रयाश्चित स्वरूप चयनित सहायक प्राध्यापको ने मुंडन भी कराया ।
देवास के भोपाल चौराहे पर स्थित *शासकीय तुकोजीराव पवार विज्ञान कालेज और कृष्णा जी राव पंवार शासकीय आर्ट एण्ड कामर्स महाविद्यालय के लगभग 100 छात्रों/छात्राओं द्वारा सहायक प्राध्यापकों का स्वागत फूलों से किया गया छात्रों द्वारा शासन से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए इनकी शीघ्र नियुक्ति की मांग की*। विदित होवे कि यह सहायक प्राध्यापको की “संविधान रक्षा यात्रा ” 24 नवंबर से अंबेडकर नगर महू से जारी है ये लोग विगत 15 माह से शासन प्रशासन से आपनी नियुक्ति का निवेदन कर रहे हैं मांग पूरी न होने तक ये लोग पैदल यात्रा करेंगे ।औऱ यात्रा के बीच मिली भिक्षा से भोजन का इंतजाम कर आम जनता के माध्यम से स्वयं की पीड़ा को सरकार तक पहुंचा रहे हैं। रास्ते मे ग्रामीणों द्वारा इनका स्वागत किया जा रहा है।
“आज *संविधान दिवस* पर *संविधान निर्माता* श्री बाबा साहब अंबेडकर के चरणों में हम *संवैधानिक संस्था पीएससी* के सम्मान और हमारी *संवैधानिक मांग (नियुक्ति )* की प्रार्थना करते हैं। जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक हमारी *संविधान रक्षा यात्रा* चलती रहेगीं।” डा.प्रकाश खातरकर प्रदेश अध्यक्ष पीएससी चयनित सहायक प्राध्यापक संघ “हम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए पीएससी चयनित सहायक प्राध्यापकों की अति शीघ्र नियुक्ति की शासन से मांग करते हैं ।” भूपेश चौधरी, बीकॉम सेकेंड ईयर, केपी कॉलेज , देवास ।