*“संविधान रक्षा यात्रा” में पैदल चलने से पडे छाले दो सोनकच्छ के अस्पताल में भर्ती”*
*नही पसीज रहा दिल कमलनाथ सरकार का शिक्षा के रखवालो की ले लेगी जान*
*बाबा यादव-9926010420*
पीएससी चयनित सहायक प्राध्यापक संघ के तत्वाधान में स्वयं की संवैधानिक नियुक्ति हेतु चलने वाली “संविधान रक्षा यात्रा” आज सुबह 10 बजे सोनकच्छ से प्रारंभ होकर रात 8 बजे आष्टा पहुंची। लगातार पदयात्रा करने के कारण चयनित सहायक प्राध्यापकों के पैरों में छाले पड़ गए हैं और कल दो चयनित साथियों का स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण उनको रात 1बजे सोनकच्छ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। विदित होवे कि 15 माह से पीएससी चयनित सहायक प्राध्यापक अपनी नियुक्ति आदेश के लिए लालायित हैं । सभी पीएससी चयनित सहायक प्राध्यापक आक्रोशित हैं और संविधान की प्रतियां मुख्यमंत्री जी और उच्च शिक्षा मंत्री जी को भोपाल में 30 नवंबर को भेंट करेंगे । चूंकि सत्यापन के समय इन चयनितो से एन ओ सी विभाग द्वारा लेने के कारण ये सभी अभी बेरोजगार है इसलिए रास्ते में मिलने वाली भिक्षावृत्ति से ही स्वयं के भोजन का प्रबंध कर रहे हैं। इस यात्रा के बीच-बीच में ग्रामवासियों एवं छात्रो द्वारा इन सहायक प्राध्यापकों का स्वागत पुष्पमाला से किया जा रहा है। और छात्रों ने इन चयनितो की शीघ्र नियुक्ति की मांग शासन से की है । क्योंकि पीएससी चयनितो की नियुक्ति से इन सभी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी।