Breaking News
Home / Bureau / सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 के चौथे चरण का हुआ आगाज़

सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 के चौथे चरण का हुआ आगाज़

Spread the love

डीएनयु टाईम्स (राहुल दुबे, जालौन)

 

जालौन, 2 मार्च 2020
सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 के चौथे चरण का शुभारंभ सोमवार को जालौन नगर के मोहल्ला दलालन में नगर पालिकाध्यक्ष गिरीश कुमार व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. सत्यप्रकाश ने किया। इस चरण में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाना है। इस दौरान पालिकाध्यक्ष ने कहा कि सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करना उनकी प्राथमिकता है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. सत्यप्रकाश ने कहा कि अभियान को पूरी जिम्मेदारी से संचालित करें और शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने बताया कि जिले के तीन ब्लाक जालौन, कदौरा और रामपुरा में मिशन इंद्रधनुष संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य खसरा, गलाघोंटू, निमोनिया, टिटनेस, काली खांसी, हेपेटाइटिस और टीबी जैसी बीमारियों से बचाव करना है। इसमें दो साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं का संपूर्ण टीकाकरण किया जाना है। इसका पहला चरण 2 दिसंबर से शुरु हुआ था। दूसरा चरण 6 जनवरी से 16 जनवरी तक चला और तीसरा चरण 3 फरवरी से 16 फरवरी तक दस चला था। जबकि यह चौथा और अंतिम चरण है। प्रतिरक्षण अधिकारी डा. सत्यप्रकाश ने बताया कि इस चरण में 837 बच्चों और 134 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाना है। इस दौरान हरीपुरा पीएचसी के प्रभारी डा. सहन बिहारी गुप्ता आदि मौजूद रहे।

 

दूसरे व तीसरे चरण में टापटेन सूची में शामिल रहा जालौन

एआरओ आरपी विश्वकर्मा ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष पहले चरण में 913 बच्चों के सापेक्ष 895 और 229 महिलाओं के सापेक्ष 191 महिलाओं का टीकाकरण किया गया था। जबकि दूसरे चरण में 1099 बच्चों के सापेक्ष 1238 बच्चों का टीकाकरण किया गया था और 101 गर्भवती महिलाओं के सापेक्ष 143 का टीकाकरण किया गया था। लक्ष्य से अधिक टीकाकरण करने पर जालौन ने प्रदेश में टापटेन में दसवा स्थान हासिल किया था। तीसरे चरण में 861 बच्चों और 87 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। इसमें भी तीसरा स्थान हासिल किया गया। डा. सत्यप्रकाश का कहना है कि इस बार भी लक्ष्य हासिल कर टापटेन सूची में जगह स्थान बनाया जाएगा।

About DNU TIMES

Check Also

बेमिसाल इंदौर ने बनाई मिसाल, रंगपंचमी की गैर में शामिल हुए 5 लाख से ज्यादा लोग, गैर के कुछ देर बाद ही नगर निगम ने चमकाई सड़कें

Spread the loveडीएनयु टाइम्स, इंदौर बेमिसाल इंदौर ने बनाई मिसाल, रंगपंचमी की गैर में शामिल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *