*इंदौर:-बाबा*
खंडवा रोड पर 15 अगस्त को हुए अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस के लिए यह चुनौती पूर्ण था, क्योंकि मृतक के साथी योगेश द्वारा आरोपियों के संबंध मे कोई विशेष जानकारी नहीं बता पाने के कारण घटना की तलाश कठिन हो रही थी।
घटना के बाद से लगातार अथक प्रयास किए गए, जिनमें 100 से अधिक लोगों से पूछताछ एवं भेरूघाट से आईटी पार्क तक के लगभग 200 शासकीय एवं निजी कैमरो के फुटेज तलाश किए गए एवं संभावित नंबर एव रंग की एक्टिवा एवं बुलेट की लगभग 2000 गाड़ियों की जांच के पश्चात पुलिस को घटना का खुलासा करने मे सफलता मिली। घटना के दिन कुल सात आरोपी जो की तीन वाहनों से भेरूघाट तरफ गए थे, के द्वारा गाड़ी के कट मारने के विवाद को लेकर, उक्त हत्या को अंजाम देना प्रकाश मे आया। पुलिस टीम घटना का खुलासा करते हुये सभी सातों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके नाम हैं अभिषेक पिता कमलकिशोर कुशवाह, अनिरूद्ध पिता राजेश बुन्देला, अनिकेत कसोनिया पिता रामचरण कसोनिया, देवाशीष पिता राकेश रावल, हर्षित पिता शैलेन्द्र हार्डिया, सागर मोर्य पिता स्व.कन्छेदीलाल मोर्य और अंकित उर्फ सुमित गावरी पिता सुरेश गावरी। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर, उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक बुलेट मोटर सायकल व दो एक्टिवा गाड़ी एवं एक लोहे का पाईप, एक डंडा व एक कमर बेल्ट जब्त किया है।
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश सातों आरोपी पुलिस गिरफ्त में – गाड़ी से कट मारने के विवाद में दिया था हत्या को अंजाम
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …