*सपाक्स की महासभा आज भोपाल में, करेंगे प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन*
इंदौर:-प्रदेश सरकार द्वारा निजी क्षेत्र में आरक्षण,पदोन्नति में आरक्षण. केंद्र सरकार द्वारा एट्रोसिटी बिल संशोधन,दस वर्षीय आरक्षण बिल के विरोध में सपाक्स पार्टी द्वारा आज भोपाल से आंदोलन की शुरुवात की जा रही है जहाँ पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे.प्रदेश सरकार ने हाल ही में प्राइवेट नॉकरियो में भी आरक्षण का प्रावधान किया है जिससे सरकारी नॉकरियो में उचित अवसर न मिलने से वंचित प्रतिभाशील युवाओ, निजी क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा से अवसर पाने से वंचित रह जाएंगे जिससे भारत से बड़ी मात्रा में प्रतिभाओ का पलायन ओर बढेगा.कुछ राजनीतिक दल जातिगत आरक्षण को कम करने के बजाय बढ़ाते जा रहे है जिससे समाज में असमानता बढ़ रही है जिसके भविष्य में दुष्परिणाम सामने आएंगे,एक तरफ सरकारे संविधान के मूल उद्देश्य समानता की बात करते है वही सरकारी के साथ साथ प्राइवेट सेक्टर में भी आरक्षण को लाने की बात कर रहे है .एट्रोसिटी बिल ,पदोन्नति में आरक्षण के बाद निजी नॉकरियो में आरक्षण का विभिन्न समाजों के साथ सपाक्स भी विरोध करती है ,भोपाल में होने वाली रैली ओर महासभा को कई समाजो के राष्ट्रीय अध्यक्ष संबोधित करेंगे.साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर चरणबद्ध आंदोलन की शुरुवात की जाएगी. मीडिया सेल
हेमंत जोशी 9826566257