*विमल फौजी*
देपालपुर -मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजातीय अधिकारी एवं कर्मचारी संघ तहसील एवं ब्लाक शाखा देपालपुर द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन अनुभागीय अधिकारी श्रीमती अदिति गर्ग को सौंपा। अजाक्स के तहसील अध्यक्ष श्री नर्मदा प्रसाद पाटले ने बताया कि पूर्व में मुख्यमंत्री द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति के सदस्यों को बुलाकर बात की थी और अजाक्स संघ की सभी मांगों को पूरी करने की के बात की थी लेकिन आज भी आरक्षण के नियम का पालन नहीं किया जा रहा है। हमें शासन द्वारा निर्धारित आरक्षण नहीं चाहिए लेकिन कहीं पर भी इसका पालन नहीं किया जा रहा है मुख्यमंत्री द्वारा भोपाल में संघ के प्रांतीय महासम्मेलन जो कि 12 जून 2016 को मैं हुआ था जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई थी कि प्रमोशन में आरक्षण हर हाल में जारी रहेगा, नियमों में बदलाव किया जाएगा, बैकलॉग पदों की पूर्ति पूर्ण की जावेगी, प्रमोशन में आरक्षण के सरकार पक्षधर है ,प्रमोशन में आरक्षण हर हाल में जारी रहेगा तथा किसी भी स्थिति में डिमोशन की स्थिति नहीं बनने देंगे ।लेकिन उसके बावजूद भी मुख्यमंत्री की घोषणाएं कोरी साबित हो रही है। हम एक बार ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को फिर आगह कर रहे हैं कि हमारी मांगों को पूर्ण करें नहीं तो आने वाले समय में फिर एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसके जिम्मेदार आप होंगे ।ज्ञापन देते समय श्री राजेंद्र कुमार खरे, रमेश चंद्र चौहान, रमेश चंद जालरिया, जगदीश सातपहाड़िया ,यशवंत सिसोदिया ,राजू मेंणा,सीताराम सोलंकी ,रामलाल राठौर ,रमेश बामनिया ,भगवान सिंह सोलंकी सहित समाज के कई लोग मौजूद थे।
फोटो- एसडीएम को ज्ञापन सोपते हुवे।
Check Also
देपालपुर का बनेडिया तालाब सूखा सोयाबीन की बोवनी हुई ख़राब
Spread the love *इंदौर:-बाबा* बनेडिया तालाब बारिश के मौसम में भी सूखे की मार झेल …