*इंदौर:-बाबा यादव*
सरवटे बस स्टैंड के नवनिर्माण के साथ निगम यहां व्यवस्थित पार्किंग स्थल भी तैयार करेगा, जिससे दिनभर गुत्थमगुत्था होते वाहनों से लोगों को निजात मिल सकेगी। निगम के मार्केट विभाग के उपायुक्त लोकेन्द्रसिंह सोलंकी ने बताया कि सरवटे बस स्टैंड पर बड़े पैमाने पर होटलें, भोजनालय व अन्य प्रतिष्ठान है, जहां सुबह से लेकर देर रात तक लोगों की आवाजाही बनी रहती है।
बस स्टैंड से भी 500 से अधिक बसें गुजरती है, जिससे दिनभर वाहन गुत्थम गुत्था होते चलते हैं हालत यह बन गए हैं कि प्रतिष्ठानों के सामने वाहन खड़े रखना मजबूरी बन गया है। कई वाहन तो आधी सडक़ तक घेर लेते हैं, जिससे बड़े भारवाहक वाहन बमुश्किल निकल पाते हैं। होटल मालिकों ने तो व्यवस्थित वाहन पार्क करने अपने कर्मचारी भी खड़े रखे हैं, इसके बावजूद यातायात का कचूमर निकलता रहता है। निगम ने तय किया है कि सरवटे बस स्टैंड के साथ ही बेहतर पार्किंग व्यवस्था की जाएगी, ताकि यातायात में सुधार आ सके। उधर, निगम ने सरवटे बस स्टैंड पर दुकान चलाने वालों को चार बाय छह स्क्वेयर फीट में अस्थाई शेड दिए हैं, जिससे उनका व्यापार प्रभावित न हो। यहां संचालित होने वाला रैनबसेरा को झाबुआ टॉवर में मर्ज किया गया है।
Check Also
*पेडमी में गायों की मौत सरकार की नाकामी* *गौशाला का संचालन करने वाले पदाधिकारियों पर दर्ज हो मुकदमा – संजय शुक्ला*
Spread the love*पेडमी में गायों की मौत सरकार की नाकामी* *गौशाला का संचालन करने वाले …