*इंदौर:- बाबा यादव*
मुख्यमंत्री की संबल योजना के तहत पिछले महीने जोन स्तर पर असंगठित मजदूरों के पंजीयन हेतु शिविर लगाए गए थे। इसमें 70 फीसदी से अधिक मजदूरों ने पंजीयन कराए हैं। शेष रहे लोग अब योजना में शामिल होने निगम जोनों के चक्कर काट रहे हैं। योजना के फार्म पूर्व में स्थानीय विधायक, पार्षद के कार्यालय से बांटे गए थे। इसमें मुख्यमंत्री का फोटो भी लगा हुआ था। अब निगम के जोनों से जो फार्म बांटे जा रहे हैं, वह सादे कागज पर है। इसमें शासकीय दस्तावेज संलग्न करने का भी उल्लेख नहीं है। ये आवेदन जमा करने के बाद निरस्त हो जाते हैं। फिर भी आमजन आवेदन के लिए जोनों के चक्कर काट रहे हैं।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …