डीएनयु टाईम्स (ब्यूरो रिपोर्ट)
इंदौर 13 नवम्बर,2019
जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नेहा मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिला प्रशासन द्वारा लाँच की गई “सहकार एप्लिकेशन’’ की कार्यप्रणाली समझने के लिये अर्बन लोकल बॉडीज़ एवं रूरल लोकल बॉडीज़ जैसे नगर निगम, नगर पालिका, जिला पंचायत तथा जनपद पंचायत के अधिकारी/कर्मचारी ने भाग लिया। आमजनों के लिये शुरू की गई इस एप्लिकेशन मृतक के परिजनों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देना है।
कार्यशाला में बताया गया कि विभिन्न रिसर्च डेटा के अनुसार मध्यप्रदेश में प्रति 10 में से लगभग 4/5 लोग ही मौजूदा योजनाओं का लाभ ले पाते है। अन्य पात्र होने के बावजूद उन योजनाओं से वंचित रह जाते है। इंदौर प्रशासन का उद्देश्य इसी गेप को कम करना तथा पात्र हितग्राहियों योजना का लाभ पहुंचाना है।
सहकार डेश बोर्ड में नागरिकों की स्क्रीनिंग एवं योजना की जानकारी, योजना की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, मृतक से संबंधित जानकारी जैसे उसका व्यवसाय, बीपीएल/एपीएल/अंत्योदय, वह विवाहित है अथवा नहीं, आयकर दाता है या नहीं आदि के अनुसार एक नागरिक प्रोफाईल बनाकर पात्र योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। यह जानकारी न केवल संबंधित नागरिक को अपितू संबंधित विभाग को भी ईमेल की जाती है। इस एप्लिकेशन में ऑडियो तथा वीडियो लाइब्रेरी का भी ऑप्शन है जिसके द्वारा ऐसा व्यक्ति जो पढ़ लिख नहीं सकता वह ऑडियो सुन सकता है तथा वीडियो के माध्यम से आवेदन करने की प्रक्रिया जान सकता है। यह मोबाइल एप्लिकेशन http://linyurl.com/uv52dcp लिंक से डाउनलोड की जा सकती है।