*सहायक प्राध्यापकों की भर्ती का रास्ता साफ*
*जिनके दस्तावेज सत्यापित हो चुके उन्हें चॉइस फीलिंग का अवसर*
*संजू बाबा यादव*
ज्ञात हो कि विगत 1 वर्षों से मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित करीब 2700 सहायक प्राध्यापकों को जल्द ही उच्च शिक्षा विभाग तथा लोक सेवा आयोग से हरी झंडी मिलने के बाद नियुक्ति मिलने वाली है
शासन ने 26 सितंबर को नियुक्ति को पारदर्शी करने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं जिसके अनुसार इन चयनित सहायक प्राध्यापकों को अपनी मनपसंद महाविद्यालय में शिक्षा प्रदान करने का अवसर प्राप्त होगा इस संदर्भ में विभाग दो प्रदेश स्तर एवं दो राष्ट्रीय स्तर के समाचार पत्र में सूचना जारी करेगा तथा प्रत्येक अभ्यर्थी को मैसेज के द्वारा भी सूचित किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार अभ्यर्थी को चॉइस फिलिंग के समय हिंदी में नाम तथा पता लिखना होगा जिसके आधार पर उनका नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा
जिन अभ्यर्थियों ने दिए गए समय के भीतर यदि चॉइस फिलिंग नहीं की तो उन्हें बाद में मौका नहीं मिलेगा एवं शासन अपने स्तर पर उन्हें रिक्त महाविद्यालय में नियुक्ति प्रदान करेगा । यदि तय सीमा में किसी अभ्यर्थी द्वारा कॉलेज ज्वाइन नहीं किया जाता है तो अनुपूरक सूची के अभ्यर्थी को मौका दिया जाएगा
इस संबंध में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी जी ने भी 28 सितंबर को अपने टि्वटर हैंडल पर ट्वीट कर नई सरकार के सकारात्मक एवं सुशासन की पहल की।
इस संदर्भ में इंदौर से श्री सागर सेन जी का कहना है कि माननीय मंत्री जी तथा विभाग का यह कदम उच्च शिक्षा में गुणवत्ता लाने में सार्थक कदम है तथा मेरिट के आधार पर नियुक्ति प्रदान कर पारदर्शिता का उच्च स्तर प्रदान किया है।