सही मतदाता सूची ही शुद्ध चुनाव का आधार # राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह
DNU TIMES
February 26, 2020
Bureau, Publication, जनसम्पर्क, मध्य प्रदेश
1,384 Views
डिएनयु टाईम्स (ब्यूरो रिपोर्ट)
इंदौर 26 फरवरी, 2020
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में आम निर्वाचन के लिए तैयार की जाने वाली फोटोयुक्त मतदाता सूची से संबंधित जिलों के अधिकारियों के प्रशिक्षण भोपाल में कहा कि सही मतदाता सूची ही शुद्ध चुनाव का आधार है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि मतदाता सूची बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि एक भी पात्र मतदाता का नाम इसमें नहीं छूटे। उन्होंने कहा कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी करें, जिससे मतदाता नाम जुड़वा सकें। श्री सिंह ने कहा कि जिले में आपको मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य करना है। अत: सभी शंकाओं का समाधान कर लें। उन्होंने कहा कि एक मतदाता का नाम एक ही जगह होना चाहिए।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री दुर्ग विजय सिंह ने कहा कि कंट्रोल टेबल वेरीफिकेशन की मानीटरिंग रजिस्ट्रीकरण अधिकारी स्वयं करें। यह गलत होगी, तो पूरी प्रक्रिया दूषित हो जायेगी। उन्होंने डैश बोर्ड और ई.आर.एम.एस. के बारे में भी जानकारी दी।
उप सचिव श्री अरुण परमार ने प्रशिक्षण के उद्देश्यों की जानकारी दी। उप सचिव श्री सुतेश शाक्या और मास्टर ट्रेनर्स श्री चंद्रशेखर श्रीवास्तव और श्री दीपक पाण्डेय ने फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण संबंधी प्रक्रिया की जानकारी दी।
गत दिवस भोपाल, उज्जैन, नर्मदापुरम और चंबल संभाग के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। बुधवार को इंदौर, सागर, ग्वालियर और गुरूवार को जबलपुर, रीवा और शहड़ोल संभाग के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान आयोग की ओ.एस.डी.श्रीमती सुनीता त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।