*इंदौर:-DNU*
शासन के निर्देश पर इंदौर जिले के दिव्यागों के लिए पंचायत स्तर पर विशेष शिविर लगाए जा रहे है। शिविर का पहला केम्प सांवेर जनपद पंचायत में लगाया गया था और आज इंदौर शहर का विशेष शिविर परदेशीपुरा में लगेगा। इस शिविर में दिव्यांगों को चिहिंत कर उन्हे उपकरण वितरित किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने दिब्यागों के लिए सभी पंचायतों में और शहरी क्षेत्र में विशेष शिविर आयोजित कर उन्हे सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। शिविर के पहले चरण में प्रशासन की टीम ने सांवेर जनपद पंचायत में शिविर लगाया और यहां पर करीब 122 दिव्यांगो को 11 लाख रुपए से अधिक के उपकरण वितरण हेतु चिन्हित किया गया। केम्प में 137 यूडीआईडी हेतु फार्म प्राप्त किए, नि:शक्त प्रमाण पत्र भी बनाए गए। 133 मन्दबुद्धि व्यक्ति/पालकगण की कौस्ािंलिंग और आई क्यू टेस्ट किया गया। शिविर में 219 व्यक्ति सम्मिलित हुए। दिव्यागों के लिए आयोजित किए जा रहे शिविरों में मेडीकल प्रमाण पत्रों को भी हाथों हाथ बनाया जा रहा हेै। इस दौरान जिला मेडिकल बोर्ड के डॉक्टरों को मौके पर ही तैनात किया जा रहा है। सांवेर में मेडीकल बोर्ड ने 137 दिव्यांगजनो के मेडिकल सर्टिफिकेट बनाएं। प्रशासन द्वारा यह शिविर एलिम्को की टीम के साथ साथ डी.डी.आर.सी जनपद पंचायत आयोजित कर रही है ा सी.ई.ओ जिला पंचायत नेहा मीणा ने बताया कि आज शिविर नगरीय क्षेत्र के लिए समाज कल्याण परिसर परदेशीपुरा में तथा ग्रामीण क्षेत्र इंदौर का ग्राम पंचायत रालामंडल के स्थान पर बिचौली मदार्ना में लगेगा।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …