*इंदौर:-बाबा यादव*
महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत चयनित सात पर्यवेक्षकों की सेवाएँ समाप्त की जाएंगी। उक्त पर्यवेक्षक प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के माध्यम से चयनित हुई थी, किन्तु कर्तव्य पर उपस्थित नहीं होने पर, उनकी सेवाएँ समाप्त की जा रही है।
संभागीय संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास राजेश मेहरा ने बताया कि चयनित पर्यवेक्षक रेखा इन्दौरे, लविना मेहता, अंकिता मंडलोई, निधि गर्ग, गरिमा चौहान व शीतल कवछे द्वारा कर्तव्य पर उपस्थिति नहीं दी गई है। जबकि, उन्हें 21 मई 2018 तक उपस्थित होना था। उक्त पर्यवेक्षक के समय सीमा में कर्तव्य पर उपस्थित नहीं होने के कारण इनकी अनुपस्थिति की सूचना संभागीय कार्यालय द्वारा आयुक्त महिला बाल विकास विभाग को प्रेषित की गई थी। आयुक्त द्वारा संबंधितों की सेवा समाप्त के लिए अंतिम सूचना पत्र जारी किया गया है, तत्पश्चात इनकी सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जाएगी।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …