डीएनयु टाईम्स (इंदौर)
धर्म जागरण समिति द्वारा सिंधु सेवा परिषद के तत्वधान में एक 7 दिवसीय धार्मिक यात्रा सोमनाथ,द्वारिका,पावागढ़,
एवम सरदार पटेल प्रतिमा हेतु आयोजित की गई।
दो स्लीपर कोच बसों में 110 हर उम्र के महिला ,पुरुष ,बुजुर्ग ,युवा 14 दिसम्बर शनिवार सुबह झूलेलाल मंदिर प्रांगण से संतों की पल्लव अरदास एवम प्रबुद्ध समाजजन,की उपस्थिति में नियत समय पर प्रस्थान हुआ।
केप और आई.डी. कार्ड पहचान पत्र के रूप में दिए गए।
50 वर्ष से कम आयु वर्ग से ₹2,100/-,एवम 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग से ₹ 1,100/- नाम मात्र सहयोग राशि के लिए गए, जिसमे आवागमन,आवास,भोजन,चाय,बिस्कुट आदि की व्यवस्था होगी।
मार्ग मेंअन्य शहरों के समाजजन अपनी सुविधा,श्रद्धा पर जोरदार स्वागत कर रहे हैं।
यात्रा संयोजक सिंधु सेवा परिषद के अध्यक्ष भाई संजय बत्रा,
सह संयोजक भाई जगदीश रिझवानी(उस्ताद जी)
दादा जगदीखुराना,
मनोहर(मन्नू)मोटवानी,
बंटी गिदवानी, एवम राजू
लाखानी ने बताया कि इस धार्मिक यात्रा का उद्देष्य है कि इंदौर सिंधी समाज द्वारिका एवम अन्य सिंधी समाज से मिले, जाने,समझे।