*इंदौर:-बाबा*
मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल द्वारा प्रदेश का सबसे बड़ा किराना होलसेल मार्केट सियागंज में बनाया जाएगा । यह जानकारी मंडल के अध्यक्ष कृष्णमुरारी मोघे ने दी। मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल पहली बार शासकीय भवनों के पुनर्निर्माण के लिए अनोखी योजना कार्यान्वित कर रहा है। जिसके चलते महू तहसील के कार्यालय सहित सभी प्रशासनिक भवनों का निर्माण किया जाएगा। इसी तर्ज पर सियागंज थोक किराना बाजार का निर्माण भी हाउसिंग बोर्ड करेगा। मंडल ने जिला अस्पताल के निर्माण का प्रस्ताव भी सरकार को भेजा है, जिसमें जिला अस्पताल को नवनिर्मित करने के बाद बची हुई भूमि पर हाउसिंग बोर्ड द्वारा आवासीय भवन बनाए जाएंगे। कृष्ण मुरारी मोघे ने पिछले दिनों मंडल की राउ स्थित कॉलोनी कामायनी नगर में बनने वाले 49 मकानों का भूमि पूजन भी किया है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …