इंदौर:-बाबा यादव
कांग्रेस सचिव विवेक खंडेलवाल, गिरीश जोशी ने बताया कि देवी अहिल्या विश्व विद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों मैं प्रवेश हेतु कमान एंट्रेंस टेस्ट(सी ई टी) के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है, मगर विगत वर्ष ओर इस वर्ष भी इस टेस्ट मैं भारी धांधली की गई,सर्वर डाउन का बहाना बना कर घण्टो विद्यार्थियों को परेशान किया गया,इतने परेशान होने वाले विद्यार्थियों को कही कोई सही जानकारी देने वाले विश्व विद्यालय के कुलपति सहित अन्य सी ई टी कमेटी के मेम्बरों ने अपने नंबर बन्द कर लिए,1100 एमएससी के विद्यार्थियों के परीक्षा ही निरस्त कर दी गई,जबकि सी ईटी करवाने वाली कंपनी ब्लेक लिस्टेड है,उसके बावजूद उस कंपनी को ये ठेका दिया गया,जो सीधे सीधे घोटाले के लिए दिया गया इसके विरुद्ध आज कुलपति को कांग्रेस नेताओं द्वारा नोटो की माला सहित फांसी के फंदे भेंट करे, ताकि कुलपति छात्रों के भविष्य को फांसी लगा रहे है,कुलपति से नेताओ की तीखी बहँस हुई,इसकी शिकायत मुख्यमंत्री सहित शिक्षा मंत्री को की गई जिसपर त्वरित निर्णय लेते हुए कुलपति को हटाया गया और विश्व विद्यालय मैं धारा 52 लागू की गई कुलपति को फांसी ओर नोट की माला देने मैं मुख्य रूप से विवेक खंडेलवाल, गिरीश जोशी,मधुसूदन भलिका,मोहन कसेरा,राहुल यादव सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे*