डीएनयु टाईम्स (ब्यूरो रिपोर्ट, भोपाल)
भोपाल इंदौर मार्ग पर सीहोर आष्टा के बीच जटाखेड़ा के पास कार पुलिया से टकराकर नदी में गिरी कार में सवार पांच लोगों की मौत सभी जीवन मोटर्स के कर्मचारी थे जो भोपाल से इंदौर कांफ्रेंस में जा रहे थे सुबह 5 बजे की घटना
आज सुबह भोपाल से इंदौर जा रही एक कार भोपाल – इंदौर स्टेट हाई वे पर ग्राम जताखेड़ा के पास वर्षा से उफनते एक नाले में गिर गई । इस दर्दनाक हादसे में कार में सवार 5 यात्रियों की पानी मे डूबे रहने से दम घुटने से मौत हो गई । मंडी थाना पुलिस को सूचना मिलते ही उन्होंने होमगार्ड के दल को बुलाकर रेस्कयू किया ,
घटनास्थल से 3 मृतक के शव और घटना स्थल से 1 किलोमीटर दूर चौथे मृतक का शव रेस्कयू किया गया , पांचवी मृतक महिला की तलाश जारी है , मौके पर एसपी शशीन्द्र चौहान और एडीएम वीके चतुर्वेदी ने निरीक्षण कर चल रहे रेस्कयू को देखा । सभी मृतक दरअसल भोपाल के जीवन मोटर्स के कर्मचारी थे जो रूटिन प्रशिक्षण के लिए इंदौर जा रहे थे । आज सुबह भोपाल से कंपनी की कार से निकले थे तभी सीहोर में उनके साथ यह दर्दनाक हादसा हो गया । सभी पांचों मृतक भोपाल के रहने वाले है । मंडी थाना पुलिस ने शवो को निकालकर जिला अस्पताल भिजवाया , वहां से उन्हें पीएम के लिए भेज गया । मौके पर मौजूद एडीएम वीके चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि पांचों मृतकों को आरबीसी के तहत बाढ़ जनित हादसे में मृत होने पर 4 – 4 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाएगी