डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
8 मई 2020
कोरोना संक्रमण की महामारी की रोकथाम हेतु शहर इंदौर में लागू लॉक डाउन के दौरान सीनियर सिटीजन पंचायत इंदौर के विभिन्न सदस्यों के हाल चाल जानने आज पुलिस अधीक्षक इंदौर( पूर्व ) श्री मोहम्मद युसूफ कुरैशी थाना हीरानगर क्षेत्र अंतर्गत सुखलिया पहुंचे । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री कुरैशी ने कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों के बारे में उन्हें विस्तार से समझाइश दी तथा उपस्थित समस्त सीनियर सिटीजन को यह विश्वास दिलाया कि पुलिस उनके सुख-दुख में व हर समस्या के निदान हेतु उनके साथ खड़ी है।
वर्तमान परिस्थितियों में सीनियर सिटीजन को होने वाली परेशानियों को महसूस करते हुए श्री कुरैशी द्वारा सभी जरूरतमंद सीनियर सिटीजन को आवश्यक राशन सामग्री भी भेंट की।
इस कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय, नगर सुरक्षा समिति के पदाधिकारी गण एवं सीनियर सिटीजन पंचायत इंदौर के प्रमुख पदाधिकारी गण उपस्थित थे।