*सुपर कॉरिडोर पर पुलिस के साथ बदमाशो की मुठभेड़, दोनो तरफ से चली गोलियां 3 बदमाश धायल*
*बाबा*
इंदौर। बताया जा रहा है कि शहर के सुपर कॉरिडोर एरिया में आज तड़के पुलिस व बैंक लुटेरों की मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से गोलियां चली जिसमें सूचना ये भी है कि तीन बदमाश व चार पुलिसकर्मि घायल हुए है। आर्थिक तंगी के चलते बैंक लूट की जाने की बात सामने आ रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आज शुभह तकरीबन तीन से चार बजे के बीच यह मुठभेड़ हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि इंदौर के सुपर कॉरिडोर ब्रिज के पास बैंक लूट के कुछ आरोपी लुटे गए रुपयों का बंटवारा करने के लिए मौजूद है। इस पर पुलिस ने सुपर कॉरिडोर पर घेराबंदी की तो लुटेरो ने पुलिस टीम पर तबड़तोल फायरिंग शुरू कर दी।जिस पर जवाबी कार्यवाही में पुलिस द्वारा भी फायरिंग की गई जिसमें 1 से 2 लुटेरो को पैर में गोली लगी व एक दीवार कूदते समय घायल हुआ। तीनों बदमाशों को एमवाय लाया गया। कुछ पुलिस कर्मी के भी घायल होने की सूचना है।
हम बता दे कि पकड़े गए बदमाशों ने सम्भवतः इंदौर के परदेशी पुरा क्षेत्र में स्थित एक्सिस बैंक में साढ़े 5 लाख की डकैती करने की बात सामने आ रही है। बदमाशो से 2 पिस्टल और लुटे गए करीब 3 लाख रुपए भी बरामद हुुुए है। मुख्य आरोपी का नाम अंकुर चौकसे बताया जा रहा है जिसका इसी बैंक में खाता भी है। आर्थिक तंगी के कारण ही बैंक लूट की घटना करने की बात सामने आ रही है। पूछताछ में इनसे और वारदातों का पता चलने की सम्भावना है। डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा, एसपी विजय खत्री आदि की अगुवाई में छानबीन जारी है। विस्तृत जानकारी का फिलहाल इंतजार है।
घटनास्थल पर पहुँचे इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र, एसपी विजय खत्री, एएसपी शशिकांत कनकने,अनिल पाटीदार, सीएसपी सौम्या जैन निहित उपाध्याय, टीआई राजेन्द्र सोनी, राहुल शर्मा व अन्य पुलिस बल मौजूद था।