*इंदौर:- बाबा यादव*
सेन्ट्रल जेल में तीन माह पहले बंद की गई केंटिन को अगले माह पुन: खोला जाएगा। कैंटीन से नाश्ता, धूम्रपान का सामान लेकर मुलाकाती कैदियों तक पहुंचा देते थे। कुछ कैदी खुद के पैसे से भी केंटिन से सामान खरीदते थे। जेल के नियमों के अनुसार केंटिन की कोई भी वस्तु अंदर ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। लेकिन, प्रहरियों की सांठगांठ से सामान अंदर तक जाने लगा था। शिकायत मिलने के बाद इसे बंद कर दिया था। यह केंटिन जेल के बाहर संचालित होती थी। सेन्ट्रल जेल अधीक्षक रमेशचन्द्र आर्य के अनुसार कैदियों के हित को देखते हुए केंटिन को पुन: खोला जाएगा।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …