*इंदौर:-DNU*
पश्चिम क्षेत्र विद्युत् वितरण कम्पनी ने फोटोयुक्त मीटर रीडिंग की तिथि में बढ़ोतरी की है। शहर के बिजली उपभोक्ता अपने मीटर की खुद रीडिंग लेकर उसका फोटो भेज सकते हैं। इसके लिए 5 अगस्त तक का समय दिया गया। ग्राहक स्मार्टफोन पर ऊर्जस एप डाउनलोड कर अपने मीटर की रीडिंग वीआरएस नंबर पर दर्ज कर सकता है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक आकाश त्रिपाठी ने बताया कि सेल्फ मीटर रीडिंग से एक तरफ एक ही दिन एक ही समय पर समान रीडिंग संभव है। कंपनी रहवासी संघों व बहुमंजिला इमारत के ग्राहकों द्वारा शत-प्रतिशत सेल्फ मीटर रीडिंग करने पर प्रोत्साहन देने की योजना पर काम कर रही है। जुलाई में करीब 14 हजार ग्राहकों ने इसका इस्तेमाल कर स्वयं रीडिंग व फोटो बिजली कंपनी को भेजे थे। इसी आधार पर बिजली बिल जारी किए गए थे। उन्होंने बताया कि एप में सेल्फ मीटर रीडिंग के विकल्प में पहले रीडिंग के आंकड़े व फिर फोटो अपलोड करना होते हैं, इसके तुरंत बाद ऊर्जस से रीडिंग स्वीकार करने का एसएमएस प्राप्त हो जाता है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …