डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
मैन्युफैक्चरर्स को मिले लाइसेंस एवं कोटा
संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने बैठक उपरांत दिए थे निर्देश
इंदौर 25 मार्च, 2020
सैनिटाइजर की सुलभ उपलब्धता हेतु संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने सैनिटाइजर निर्माताओं को त्वरित गति से एनओसी तथा कोटा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था जिसे आबकारी विभाग ने तत्काल अमल में लाते हुए विभिन्न निर्माताओं को कोटा उपलब्ध करा दिए हैं। ये कोटा रेक्टिफाइड स्पिरिट के लाइसेंस से संबंधित है, जिसके द्वारा सैनिटाइजर निर्माता, एथेनॉल या इथाइल अल्कोहल से सैनिटाइजर बनाकर मार्केट में उपलब्ध कराएंगे। उल्लेखनीय है कि, कोरोना वायरस की रोकथाम के उपायों में सैनिटाइजर की महत्वपूर्ण भूमिका है, जिसके चलते बाजार में इसकी शॉर्टेज भी देखने को मिली है। कलेक्टर श्री जाटव के निर्देश हैं कि आम जनता इसके लिए परेशान ना हो इसके लिए बाजार में उचित मूल्य पर सैनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में आबकारी विभाग ने लाइसेंस से संबंधित समस्त प्रक्रियाओं को त्वरित गति से पूर्ण कर सैनिटाइजर निर्माताओं को लाइसेंस प्रदान किए हैं।
गत 2 दिवसों में विभिन्न सैनिटाइजर निर्माता इकाईयों को 111250 लीटर रेक्टिफाइड स्पिरिट दिया गया है। इनमें सुनो, क्योरविन, किमिरिका ,प्राइम, फार्मएशिया, साइमर, शॉन, तन्वी, पनामा समकैम एवं सन-ईजे शामिल हैं। निर्माताओं को रेक्टिफाइड स्पिरिट उपलब्ध कराने के बाद यह उम्मीद है कि, एक-दो दिन में बाजार में पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर उपलब्ध रहेगा।