*इन्दौर:-बाबा*
पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इंदौर शहर में गुन्डो तथा असामाजिक तत्वां के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही कर उनके द्वारा धमकी देकर अवैध वसुली करने व मादक पदार्थों की कारित की जाने वाली अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देषों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमरेन्द्र सिहं (अपराध शाखा) इंदौर द्वारा क्राईम ब्रांच की एक टीम का गठन किया जाकर उसको इस बिन्दु पर योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु समुचित दिशा निर्देश जारी दिये गये थे।
क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने ऐसे कृत्यों में लिये आरोपियों की पतासाजी किये जाने हेतु अपना मुखबिर तंत्र स्थापित कर तथा अपराधियों की धरपकड शुरू की। इसी दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को सुचना मिली कि एक व्यक्ति मोटरसायकल से थाना परदेशीपुरा क्षेत्रान्तर्गत गांजा बेचने के लिये घूम रहा है । सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम एंव थाना परदेशीपुरा ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये एक व्यक्ति को एनटीसी ग्राउण्ड इंदौर से घेराबंदी कर पकडा जिसने अपना नाम आकाश उर्फ बकरी पिता सुनील भीलवारे उम्र-21 साल निवासी 1-एम-296 जनता क्वार्टर इंदौर का होना बताया। आरोपी आकाश उर्फ बकरी परदेंशीपुरा क्षेत्र का एक कुख्यात बदमाश है मौके पर आरोपी की मोटर साईकिल पर एक सफेद रंग की प्लास्टिक की थैली टंगी थी जिसकी तलाशी लेते प्लास्टिक की थैली में करीब 2 किलो 180 ग्राम गाँजा कीमती लगभग 10000/-रू मिला जिसके संबंध में पूछताछ करने पर आरेपी ने उपरोक्त गांजे को अवैध रूप से अपने पास रखना बताया जिसे विधिवत जप्त किया जार आरोपी बकरी को थाना पदेशीपुरा के अपराध क्र 449/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया ।
आरोपी आकाश उर्फ बकरी के इंदौर जिले का कुख्यात बदमाष है जोकि आदतन अपराधी है। आरोपी पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगभग 26 से ज्यादा अपराध पंजीबद्ध है जिसमें हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, मारपीट , जूआ, मादक पदार्थ, अवैध हथियार एवं 14 रासुअ की कार्यवाही की जा चुकी है। आरोपी सोशल मीडिया फेसकबुक आदि पर अपना रौब जमाने के लिये हथियार लेकर अपने फोटो अपलोड करता था जिससे आम जनता व शहर में उसका खोफ बरकरार रहे। आरोपी स्वयं को शेर बताता था और आम जन में उसका काफी भय व्याप्त था और निरंतर ऐयी गतिविधयों को अंजाम देता था ताकि कोई व्यक्ति उसके खिलाफ गवाही व पुलिस को उसके कारनामों कर सूचना ना दे। अवैध गाँजा वह कहां से खरीदता था तथा कहां कहां बेचता था उस संबंध में आरोपी बकरी से पूछताछ जारी है जिससे अन्य वारदातों के खुलासा होने की संभावना है। आरोपी बकरी गैंग बनाकर अपराध करता था जिसके संबंध में इसक अन्ये साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है
इसी अनुक्रम में आरोपी आकाश बकरी से प्राप्त जानकारी के आधार पर उसके साथी दारान रोहित उर्फ मैगी पिता राजेन्द्र उर्फ राजेंश यादव निवासी-15 नई जीवन की फेल इंदौर को पकड़ा जिसके इंदौर शहर के परदेंशीपुरा थाने में एक दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध जिसमें हत्या का प्रयास, अवैध वसूली , अवैध हथियार, जहरीली शराब, जुआ एंव मारपीट के अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी आदतन रोहित आदतन अपराधी है जो आपराधिक प्रवृत्ति का होकर कुख्यात बदमाश आकाश उर्फ बकरी का गत लम्बे समय से साथी है आरोपी रोहित को भी थाना परदेंशीपुरा व अपराध शाखा टीम के व्दारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये पकड़ा गया एंव जिसके विरूद्ध एन.एस.ए. की कार्यवाही की गई है। आरोपी रोहित, आरोपी आकाश बकरी के साथ अधिकतम अपराधों में शामिल रहा है तथा आरोपी बकरी की हथियारों के साथ फोटो आदि सोशल मीडिया पर वायरल कर बकरी का खौफ पैदा करने की जिम्मेवारी भी आरोपी रोहित के पास थी, जिसके संबंध में तकनीकी जांच की जा रही है। आरोपी रोहित को रा0सु0का0 के तहत कार्यवाही की जाकर पुलिस टीम द्वारा हिरासत में लिया गया है।
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / सोशल मीडिया पर चुनौती देने वाला कुख्यात बदमाश आकाश उर्फ बकरी क्राईम ब्रान्च इंदौर की गिरफ्त में आरोपी आकाश का साथी रोहित उर्फ मैगी भी हुआ रा.सु.का. की कार्यवाही में धराया आरोपी आकाश उर्फ बकरी पर दर्ज है दो दर्जन से अधिक अपराध, अवैध वसूली तथा लूट की वारदातों को अंजाम देता था आरोपी।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …