*इंदौर:-DNU*
सौतेले पिता ने अपनी 11 साल की बेटी अस्मत से ही खिलवाड़ किया। घटना एमआईजी क्षेत्र की है, जहाँ गोटू महाराज की चाल की रहने वाली 11 साल की बच्ची अपनी माँ के साथ अपने सौतेले पिता की दरिंदगी की शिकायत लेकर एमआईजी थाने पहुंची। 3 साल पहले भी सौतले पिता ने माँ की अनुपस्थिति में बालिका के साथ गलत हरकत की थी। एक बार फिर उसी सौतेले पिता ने दुष्कर्म किया। लेकिन, इस बार मां और बेटी ने हौंसला दिखाते हुए उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है। बताया जा रहा है वो डरा धमकाकर माँ, बेटी को परेशान करता था और बच्ची के साथ गलत हरकतें करता था। एमआईजी थाने की सब इंस्पेक्टर आराधना शर्मा के मुताबिक जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने गई, तो वह फरार हो गया।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …