डीएनयु टाईम्स (ब्यूरो गुजरात)
केवड़िया. गुजरात के नर्मदा जिले में केवड़िया के निकट स्थित दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा (सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची) का हवाई नजारा दिखाने वाली हेलीकॉप्टर सेवा को एक बार फिर बंद कर दिया गया है।
2900 रुपए में होता था10 मिनट का सफर
पिछले साल 31 अक्टूबर को इस मूर्ति के लोकार्पण के बाद शुरू हुई इस सेवा के तहत 2900 रूपये देकर दस मिनट तक छह सीट वाले हेलीकॉप्टर के जरिए मूर्ति, इसके पास ही स्थित सरदार सरोवर डेम और अन्य चीजों का हवाई नजारा देखा जा सकता था।
जानवरों को होती थी परेशानी
एक अधिकारी ने बताया कि इसके उड़ान के चलते पास ही बनाए जा रहे सफारी पार्क में आए नए जानवरों को होने वाली परेशानी के कारण इसे बंद किया गया है और जरूरत पड़ी तो इसके स्थान को बदला जाएगा। ज्ञातव्य है कि इससे पहले गत आम चुनाव के दौरान और मानसून में खराब मौसम के दौरान इसे बंद किया गया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसी माह के अंत में वहां प्रतिमा के लोकार्पण के वर्षगांठ पर कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।