*इंदौर:-बाबा*
शहरी सीमाओं से लगे राजमार्गो पर होने वाली वाहन दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए यातायात पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है। पुलिस ने वाहनों की स्पीड के जांचने के लिए रंगून गार्डन के पास वाहनों की चेंकिग की।
अंधगति से दौड़ने वाले वाहनों के खिलाफ स्पीड को कम करने के लिए यातायात पुलिस ने कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी। पुलिस की चेतावनी के बाद भी जब वाहन चालक नहीं सुधर रहे थे तो आज से रंगून गार्डन के पास स्पीड मापक यंत्र लगा दिया गया है। अब यहां से गुजरने वाले वाहनों की गति तेज पाई गई तो वाहनों को जब्त कर चालक के विरूद्व कार्रवाई की जाएगी। सुबह से शुरू हुई कार्रवाई में करीब दो दर्जन से अधिक वाहन दायरे के दायरे में आ चुके है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …