*इंदौर:-बाबा*
शहर में आकार ले रहे ‘स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट’ में शामिल नेहरू पार्क पहुंच मार्ग को व्यवस्थित करने निगम ने यहां के गुमटीधारकों को नोटिस थमा दिए हैं। इन पर कभी भी गाज गिर सकती है। नोटिस मिलने के बाद गुमटीधारकों ने तीन से चार फीट पीछे गुमटियां खिसकाकर रिक्त जमीन पर खुद के खर्च से इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाना शुरू कर दिया, ताकि वे निगम की कार्रवाई से बच सकें।
नेहरू पार्क के गेट से करीब 10 से 15 गुमटियां लगी हुई है जिन्हें हटाया जाना है। वहीं, धेनु मार्केट रोड पर भी नेहरू पार्क की बाउंड्रीवाल से सटकर ये गुमटियां संचालित हो रही है। मार्केट विभाग के उपायुक्त लोकेन्द्रसिंह सोलंकी ने बताया कि वर्तमान में नेहरू पार्क में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्य द्रुतगति से चल रहे हैं। दिनभर अधिकारियों की आवाजाही बनी रहती है। गुमटियों के कारण यातायात व्यवस्था भी प्रभावित होती है। इसके चलते पहले चरण में नेहरू पार्क मुख्य द्वार के सामने लगी गुमटियों को हटाया जाएगा। दूसरे चरण में धेनु मार्केट की गुमटियों को हटाया जा सकता है। हालांकि, अभी इन गुमटियों को हटाने के निर्देश नहीं हैं। यातायात का दबाव भी उक्त मार्ग पर अपेक्षाकृत काफी कम है। ऐसे में वहां कार्रवाई के लिए कुछ दिन ओर इंतजार करना होगा।
इन गुमटियों को एक साल पहले ही हटाया जाना था। वहां निगम अमला पहुंच भी गया था, मगर सोनकर नाम के एक गुमटीधारक ने जनप्रतिनिधियों का दबाव डलवाकर कार्रवाई रुकवा दी थी। पूर्व निगमायुक्त मनीषसिंह भी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने गुमटीधारकों से कागजात मांगे थे। इसके बाद हिदायत दी थी कि वे गुमटियां हटा लें, मगर किसी ने भी गुमटी नहीं हटाई। अब सख्ती से गुमटियों पर कार्रवाई की जाएगी।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …