*इंदौर:-डीएनयू*
जिले में स्वतंत्रता दिवस पूर्ण गरिमा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्वतंत्रता दिवस पर जिले का मुख्य समारोह आरएपीटीसी महेश गार्ड लाइन परेड ग्राउंड पर होगा। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोपण किया जाएगा तथा परेड की सलामी ली जाएगी।
समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति होगी। शासकीय तथा सार्वजनिक भवनों पर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आकर्षक विद्युत रोशनी की जाएगी। इन कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए आज यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर निशांत वरवड़े की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में दी गई। बैठक में कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस से जुड़े आयोजनों की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होने निर्देश दिए कि सभी तैयारियां गरिमा के अनुरूप निर्धारित समय-सीमा में पूरी की जाये। सभी विभाग राज्य शासन के निर्देशों के अनुरूप कार्यक्रम आयोजित करें।
बैठक में परेड ग्राउंड की तैयारी, साफ-सफाई, पेयजल, मंच निर्माण, गमलों व गुब्बारों की व्यवस्था, मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण के लिए जिप्सी वाहन की व्यवस्था, आंगुतकों की बैठक व्यवस्था, विद्युत, आकस्मिक चिकित्सा, फायर ब्रिगेड आदि व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए। बारिश को दृष्टिगत रखते हुए परेड ग्राउंड से पानी की निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में बताया गया कि राज्य शासन के निर्देश के अनुसार जिले में 14 अगस्त को शौर्य दिवस मनाया जाएगा। देश के लिए जान न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देकर उनके परिजनों के निवास पर पहुंचकर शॉल-श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जा रही हैं।
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व की गरिमा अनुरुप देशभक्ति की भावना पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन किया जाए। बताया गया कि 15 अगस्त को सभी शासकीय, विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष भोजन दिया जाएगा। किसी एक स्कूल में मुख्य अतिथि और जिले के वरिष्ठ अधिकारी बच्चों के बीच पहुंचकर भोजन करेगें।
*पुरस्कृत होंगे*
मुख्य समारोह में 21 दलों द्वारा संयुक्त रूप से आकर्षक परेड प्रस्तुत की जाएगी। वर्षभर में जिले में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारी तथा संस्थाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। निर्देश दिए गए कि अधिकारी-कर्मचारियों के प्रस्ताव 10 अगस्त तक अनिवार्य रूप से कलेक्टर कार्यालय भेज दिए जाएं। समारोह की रिहर्सल शुरू हो गई हैं। अंतिम पूर्वाभ्यास 13 अगस्त को सुबह 9 बजे एपीटीसी ग्राउंड पर होगा। इस पूर्वाभ्यास में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों तथा संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये।
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह महेश गार्ड लाइन परेड ग्राउंड पर कलेक्टर ने कार्यभार सौंपे
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …