डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
इंदौर 30 दिसम्बर 2019
स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट आज पीसी सेठी शासकीय चिकित्सालय पहुंचे। यहां उन्होंने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किये। इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल परिसर और अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों तथा उनके परिजनों से चर्चा कर चिकित्सकों की उपलब्धता, उन्हें उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर श्री भारत सिंह चौहान, श्री दिलीप चौधरी, श्री मंजूर बेग, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया आदि उपस्थित थे।