*इंदौर:-बाबा यादव*
महू मार्ग पर स्थित हरसोला की आबादी करीब 9 हज़ार है। इतनी कम आबादी वाले गांव में एक साथ कैंसर के 25 मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया! इंदौर कैंसर फाउंडेशन के सर्वे में ये खुलासा हुआ कि इस छोटे से गाँव में 25 कैंसर पीड़ित हैं, जो जनसंख्या घनत्व से बहुत ज्यादा है।
जानकारी मिलने पर संभाग आयुक्त राघवेंद्र सिंह ने स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ ही अन्य विभागों की तत्काल बैठक बुलाकर सर्वे कराने के निर्देश दिए! हरसोला गांव पहुचे अधिकारियों ने वहां की आशा कार्यकर्ताओँ और एएनएम को सर्वे के लिए ट्रेनिंग दी। ट्रेनिंग के बाद गांव के सभी 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का मेडिकल सर्वे कराया जाएगा! इसके लिए सात टीमें बनाने की कवायद की जा रही है। बीएमओ की निगरानी में बन रही हर टीम में एक आशा कार्यकर्ता और एएनएम को रखा जाएगा! ये टीम गांव के हर घर में जाकर हर व्यक्ति की सर्वे के माध्यम से मेडिकल जानकारी जुटाएगी। कैंसर के लक्षणों के आधार पर मरीजों को चिन्हित करेगी, जिन्हें बाद में स्क्रीनिंग के लिए बुलाया जाएगा।
हरसोला गांव आलू उत्पादन के लिए जाना जाता है और लगभग 900 परिवार रहते हैं, सर्वे टीम 20 दिनों में सर्वे पूरा कर इसकी रिपोर्ट अधिकारियों को देगी। इंदौर कैंसर फाउंडेशन के जुटाए गए आंकड़ो के बाद हरसोला में कैंसर के मरीजों की संख्या असामान्य रुप से ज्यादा मिली थी। पिछले पांच साल में 25 कैंसर के जो मरीज सामने आए उनमें से 15 मरीजों की मौत हो गई है। ऐसे में सर्वे कर सबसे पहले विभाग कैंसर के मरीजों के सही आंकड़ों को जुटाने जा रहा है, ताकि कैंसर की असली वजह सामने आ सके। फिलहाल जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा की माने तो गांव में सर्वे का काम जारी है और कोशिश की जा रही है इस खतरनाक बीमारी के चपेट में लोग कैसे आ रहे इस बात का पता लगाया जा सके।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …