*इंदौर:-बाबा यादव*
हाईवे के आसपास किसी प्रकार की गुमटियां नहीं लगने दे। जो गुमटियां लगी है, उन्हें तत्काल हटा दिया जाए। गुमटियों से जंक्शन पर विजिबिलिटी कम हो जाती है और वहां दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ जाती है। यह निर्देश कलेक्टर को राज्य सडक़ सुरक्षा क्रियान्वयन समिति की बैठक में पीटीआरआई के उप पुलिस महानिरीक्षक इंदूप्रकाश अरजरिया ने दिए। उन्होंने बताया कि टेक्निकल प्वाइंट ऑफ व्यू से हाईवे जंक्शन पर 20 से 30 मीटर दूरी पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाकर साइन बोर्ड लगाएं। 55 प्रतिशत दुर्घटनाएं राष्ट्रीय राजमार्ग पर होती है। समिति ने स्कूल शिक्षा विभाग से कहा कि सडक़ सुरक्षा संबंधी विषय के जरिए स्कूली बच्चों में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास करें। पाठ्यक्रम में जोड़े गए सडक़ सुरक्षा संबंधी अध्याय से समिति को भी अवगत कराया जाए। बैठक में सडक़ निर्माण से संबंधित विभागों से उनके ब्लैक स्पाट पर चर्चा की गई। विगत तीन वर्ष में आधा किलोमीटर के दायरे की सडक़ पर पांच दुर्घटना और 10 से अधिक मृत्यु होने वाले स्थानों को ब्लैक स्पाट की श्रेणी में रखा जाता है। प्रदेश में अभी ऐसे 616 ब्लैक स्पाट चिन्हित किए गए हैं। बैठक में रोड सेफ्टी एजुकेशन पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
Check Also
*पेडमी में गायों की मौत सरकार की नाकामी* *गौशाला का संचालन करने वाले पदाधिकारियों पर दर्ज हो मुकदमा – संजय शुक्ला*
Spread the love*पेडमी में गायों की मौत सरकार की नाकामी* *गौशाला का संचालन करने वाले …