इंदौर के होलकर स्टेडियम को लगातार दूसरे साल होम ग्राउंड बनाकर किंग्स इलेवन पंजाब यहां तीन मुकाबले खेलेगी। आईपीएल के तीन मैचों के चलते किंग्स इलेवन पंजाब फ्रेंचाइजी के ऑफिशियल्स टीम मंगलवार को इंदौर में आई।टीम ने होलकर स्टेडियम के ग्राउंड के साथ ही ड्रेसिंग रूम,जिम,एकेडमी का जायजा लिया और सुरक्षा के मद्देनज़र कड़ी सुरक्षा रखने की बात कही
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …