दिनांक : 28/02/2018
इंदौर (डीएनयू टाइम्स )
इंदौर पुलिस प्रशासन द्वारा गुंडों के खिलाफ इन दिनों चलाई जा रही मुहीम में थाना परदेशीपुरा पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई , होली के त्यौहार पर अवैध नशे की गोलियां “अल्प्राजोलम” बेचने आये युवको को पुलिस ने गिफ्तार किया , और उनके पास से ६९० गोलियां भी बरामद की.
थाना परदेशीपुरा, इंदौर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तीन युवक एम पी ०९ क्यू वी ७६६९ नंबर की एवेंजर नामक मोटर साईकल पर नशीली गोलियां बेचने के लिए रोड न. ११,नंद नगर पर खड़े हैं। सूचना पर तत्काल कार्यवाही कर पुलिस ने तीन युवकों जिनके नाम सार्थक पिता अजय शर्मा, उम्र १९ वर्ष ,निवास सुदामा नगर, मयंक पिता चंद्रभूषण पाल, उम्र २० वर्ष, निवास गुमाश्ता नगर तथा एक नाबालिग है। तलाशी लेने पर युवकों के पास से कुल ६९० अल्फराजोलम नामक प्रतिबंधित नशे की गोलियां बरामद हुई। पुलिस को सार्थक और मयंक के खिलाफ अन्य थानों में कुछ पुराने आपराधिक मामले भी पता चले हैं। आरोपियों ने गोलियां कहाँ से प्राप्त की और किसे बेच रहे थे पूछताछ चल रही थी।