*इंदौर:-बाबा*
रविवार देर रात शहर में एक 108-एम्बुलेंस जैसे ही एमवाय अस्पताल में एक मरीज को लेकर पहुंची, तो खुलासा हुआ कि चालक ने उस मरीज के परिजनों से रिश्वत मांगी है। महिला अपने पति को 108 एम्बुलेंस की सहायता से इंदौर से लगे ग्राम पालिया से एमवाय अस्पताल लेकर लाई थी। जहां पहुंचाने के एवज में चालक ने महिला से 500 रुपए की मांग की। कुछ देर बाद रास्ते मे जब तक चालक को रुपए नहीं मिले, तो उसने गाड़ी रास्ते मे रोक दी! आखिरकार महिला ने 500 रुपए दे दिए।
एमवाय अस्पताल पहुंचते ही उस महिला ने इस बात की शिकायत की, तब कही जाकर चालक ने रुपए वापस लौटाए। इसके बात उसने मरीज की इलाज पर्ची नहीं बनाने को लेकर हंगामा किया। पीड़ित के साथ आई महिला की माने तो एम्बुलेंस के ड्राइवर ने शराब पी रखी थी। मीडिया को जब इस बात की भनक लगी तो शराबी ड्रायवर पैसे लेने की बात से इंकार कर खुद को एम्बुलेंस का ड्रायवर न बताते हुए मौके से भागने लगा। इस घटना के सामने आने के बाद ये तो साफ हो गया है 108 एम्बुलेंस के चालक अक्सर ऐसी गैर जिम्मेदाराना हरकते करते होंगे! क्योंकि, मरीज पर जब आफत आती है तो वो डर के मारे चालको की मांग पूरी कर देते है। वही सवाल ये भी खड़े हो रहे है कि क्या 108 एम्बुलेंस के चालक नशे में ड्राइविंग करते है?
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / ‘108’ के चालक ने मरीज को अस्पताल लाने के लिए रिश्वत मांगी, भारी हंगामा!
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …