*इंदौर:-बाबा*
हरियाली महोत्सव-2018 अंतर्गत इंदौर जिले में हर आंगन-एक वृक्ष की परिकल्पना को साकार करने के लिए 11 अगस्त को जनसहयोग से एक दिवसीय वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें हरियाली को बढ़ाने हेतु हर घर के अंतर्गत में एक फलदार, छायादार पौधे का रोपण किया जायेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नेहा मीणा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में इसके लिए आम नागरिकों द्वारा पौधारोपण हेतु गड्ड़ों की खुदाई, पानी की व्यवस्था एवं सुरक्षा के उपाय स्वयं किए जाएंगे। पौधें प्रशासन द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। पौधों की उत्तरजीविता की जिम्मेदारी नागरिकों की होगी। संबंधित ग्राम पंचायत इस कार्य में आवश्यक सहयोग प्रदान करेगें।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …