डीएनयु टाईम्स (राजेंद्र परिहार, उज्जैन)
पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन अतुलकर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक( क्राइम) श्री प्रमोद सोनकर के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा सुनीता कुशवाहा पति लक्ष्मण सिंह कुशवाहा निवासी आशा नगर उज्जैन थाना नागझिरी को लगभग 1 किलो 200 ग्राम गांजा मय तराजू ,पॉलीथिन थैली, स्टेपलर, सहित 2320/ रुपए नगद बरामद कर नियमानुसार कार्यवाही की गई ।
जप्त गाँजे की कीमत लगभग 40 हजार रुुपयेे बताई जा रही हैं।