*इंदौर:-बाबा*
देवी अहिल्या विमानतल स्वतंत्रता दिवस पर सोलर ऊर्जा प्लांट से रोशन होगा। यह प्लांट गत अप्रैल माह में तैयार होना था, मगर ठेकेदार की मनमानी से इसके निर्माण में विलंब हुआ है। प्लांट का उदघाटन उड्डयन मंत्री व विमानतल के चेयरमेन गुरुप्रसाद महापात्रा करेंगे। विमानतल पर बिजली का खर्च प्रतिमाह लाखों रुपए आता है। कई बार बिजली की आंख मिचौली से भी विभागीय कार्यालयों में परेशानी आती है। भारी भरकम बिल चुकाने से यहां होने वाले विकास कार्य भी प्रभावित होते हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए पिछले माह फरवरी में चेयरमेन ने 100 वॉट के सोलर ऊर्जा प्लांट का भूमिपूजन किया था। यह कार्य 10 करोड़ रुपए से होना था। इसकी समयसीमा अप्रैल निर्धारित की गई थी। ठेकेदार ने प्लांट निर्माण में विलंब कर दिया। अब जाकर प्लांट का 95 फीसदी से अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष कार्य तेजी से जारी है। सबकुछ ठीक रहा तो झंडावंदन के बाद प्लांट का विधिवत शुभारंभ कर दिया जाएगा। प्लांट लगने से विमानतल प्रबंधन को प्रतिवर्ष लाखों रुपए की बचत होगी। इस राशि से यहां कई विकास कार्य किए जाएंगे।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …