*इंदौर:-बाबा यादव*
इंदौर एयरपोर्ट लगातार यात्रियों को सूविधाए देने के लिए प्रयास कर रहा हैं, विशेषतौर पर 25 मार्च को जारी हुए समर शेड्यूल के बाद से यात्रियों की सूविधा के लिए कई कार्य किए हैं। अब आने वाले महीने की 15 तारीख से इंदौर एयरपोर्ट पर इंदौर के प्रसिद्ध नमकीन के लिए भी एक काउंटर खोला जा रहा हैं। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर कुल 9 काउंटर खोले जा रहे हैं, जिनसे यात्रियों के लिए सूविधाए बढ़ेंगी।
हवाई सफर करने वाले नमकीन के शौकीनों के लिये स्वादभरी खबर है। अब इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट भी इंदौरी नमकीन भी मिलेगा। इंदौर एयरपोर्ट पर 15 अगस्त से इंदौर एयरपोर्ट पर 9 शाॅपिंग कासउंटर खोलें जा रहे हैं, जिनमें महेश्वरी साड़ी, शेज, सन ग्लास हट, हाईडसाईन, डब्ल्यू, आॅरेली, हल्दीराम, डब्ल्यू एच स्मीथ और इंदौरी नमकीन शामिल हैं। इन काउंटर में से एक इंदौर के प्रसिद्ध इंदौरी नमकीन भी यात्रियों के लिए उपलब्ध होगा, जहाँ सेंव, मिक्चर, गाठिया से लेकर अन्य नमकीन प्रोडक्ट्स उपलब्ध रहेंगे।
इन 9 काउंटर में से 31 जुलाईको कुछ काउंटर शुरू होंगे तो कुछ 15 अगस्त तक शुरू होंगे। 31 जुलाई को शेज, सन ग्लास हट, हाईडसाईन, डब्ल्यू, आॅरेली ब्रांड के काउंटर खुलेंगे तो वही 15 अगस्त को इंदौरी नमकीन, महेश्वरी राड़ी, हल्दीराम, डब्ल्यू एच स्मीथ के काउंटर शुरू होंगे।
वर्जन:-हम लगातार एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों के लिए हर सूविधाएं देने के लिए प्रयास कर रहे हैं, ये 9 शापिंग काउंटर इसी कड़ी में किया गया एक प्रयास हैं। इंदौर के प्रसिद्ध नमकीन हमारे बाहर से आए हुए मेहमानों के लिए अब एयरपोर्ट पर उपलब्ध होंगे। 9 में सें 5 काउंटर 31 जुलाई से शुरू किए जाएंगे तो 4 काउंटर 15 अगसत से शुरू होंगे
*आर्यमा सान्याल, डायरेक्टर, देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट, इंदौर*
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / अब मेहमानों के लिए महेश्वरी साड़ी एयरपोर्ट पर उपलब्ध आगले माह से एयरपोर्ट पर मिलेगा इंदौरी नमकीन और माहेश्वरी साड़ी एयरपोर्ट पर लगातार बढ़रही यात्रियों के लिए यह सूविधाए
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …