डीएनयु टाईम्स (ब्यूरो रिपोर्ट)
*अवैध शराब सहित एक आरोपी पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा गिरफ्तार।
* आरोपी के कब्जें से 63250 रूपयें कीमत की 16 पेटी देशी शराब जप्त।
इन्दौर दिनांक 17 अप्रैल 2020 – शहर मे लाॅकडाउन एवं कर्फ्यू का सख्ती से पालन करानें के लिए पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के द्वारा इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचन्द्र जैन एवं एस.ड़ी.ओ.पी महू श्री विनोद शर्मा के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए थाना बङगोदा द्वारा अवैध शराब की तस्करी करनें वाले एक आरोपी को 63250 रूपयें कीमत की 16 पेटी देशी शराब सहित पकडनें मे सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना बडगौंदा पुलिस टीम दिनांक 17.04.20 क्षेत्र मे लाॅकडाउन/कर्फ्यू इन्तजाम व्यवस्था के दौरान ग्राम गवली पलासिया पहुंचे जहां मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई कि ग्राम जामली मे देशी शराब की दुकान के पास दो व्यक्ति अंधेरे मे चद्दर के पास शराब कही ले जाने के लिये खडे है। मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुचकर देखा तो दो व्यक्ति उक्त स्थान के पास खड़े थे, जिन्हे घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा तथा एक व्यकित अंधेरे का लाभ उठाकर झाड़ियों में भाग गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पुछनें पर अपना नाम दिनेश पिता शिवमूरत पांडे उम्र. 29 साल नि.ग्राम घटेहा तह.त्यौंथर जिला रीवा का रहना बताया व फरार व्यक्ति का नाम आशीष पांचाल नि. गवली पलासिया का होना बताया। आरोपी दिनेश पांडे से कुल 9 पेटी देशी मसाला शराब के कुल 450 क्वार्टर 81 बल्क लीटर, 07 पेटी देशी प्लेन मदिरा के कुल 350 क्वार्टर 63.00 बल्क लीटर शराब के क्वार्टर सहित कुल 16 पेटी व 144.00 बल्क लीटर जिसकी कुल कीमत – 63250 रूपयें कीमत की जप्त की गई। उक्त शराब के सम्बन्ध मे वैध लायसेन्स परमिट का पूछने पर नही होना बताया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रं 192/20 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कायम किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बङगोदा प्रशिक्षु उपुअ श्री ललितसिह सिकरवार, उ.नि प्रवीण नागर, स.उनि. आदेश चैधरी, आर.546 विशाल, व आर.चालक 1470 मुकेश की सराहनीय भूमिका रही।