डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
इंदौर 20 दिसम्बर,2019
संभागायुक्त इंदौर संभाग श्री आकाश त्रिपाठी ने संभाग के सभी जिलों के ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में नागरिकों को शासकीय सेवाएं उपलब्ध कराने तथा जनसमस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से हर सप्ताह ‘‘जनमित्र शिविर‘‘ आयोजित करने के निर्देश दिए है। इन निर्देशों के परिपालन में आज इंदौर जिले के तिल्लौरखुर्द ग्राम में जनमित्र शिविर आयोजित किया गया।
इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। शिविर में 183 आवेदकों ने आवेदन दिये। इसमें से मौके पर 96 आवेदनों का निराकरण विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा किया गया। जिन आवेदनों का निराकरण हुआ उनमे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संबंधी 67, सामाजिक न्याय विभाग संबंधी 9 तथा आधार संबंधी 20 शामिल है। शेष आवेदनों के निराकरण के लिये समय-सीमा तय की गई। इस शिविर में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नेहा मीना सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
शिविर के पहले श्रीमती नेहा मीना अधिकारियों के दल के साथ रालामंडल गांव पहुंची। यहां उन्होंने स्कूल का निरीक्षण किया। बच्चों से चर्चा के दौरान शिक्षा का स्तर और उन्हें उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। श्रीमती नेहा मीना इसके बाद तिल्लौरखुर्द पहुंची। यहां उन्होंने शुद्ध पेयजल के लिये स्थापित आर.ओ. एटीएम एवं वॉटर हार्वेस्टिंग तथा बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी के प्रतिनिधि श्री अशोक चौधरी, सरपंच श्री भिलू सिंह सिसौदिया आदि उपस्थित थे।
शिविर में राजस्व, विद्युत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, सामाजिक न्याय, खाद्य विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। उन्होंने प्राप्त अपने विभाग से संबंधित आवेदनों का निराकरण किया। उल्लेखनीय है कि इंदौर संभाग के सभी जिलों में संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशों के पालन में ‘‘आपकी सरकार आपके द्वार‘‘ कार्यक्रम की मूल भावना के क्रियान्वयन के लिए जमीनी स्तर पर पहुंचकर आमजन को शासकीय सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से ये जनमित्र शिविर आयोजित किए जा रहे है। इन शिविरों में लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत अधिसूचित ग्रामीण क्षेत्र की 52 सेवाएं तथा शहरी क्षेत्र की 51 सेवाएं आम नागरिकों को उपलब्ध कराकर नागरिकों की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित किया जायेगा। जनमित्र शिविरों में प्राप्त सभी आवेदनों को कम्प्यूटर पर दर्ज किया जायेगा तथा आवेदकों को उसकी लिखित पावती दी जायेगी, जिसमें आवेदन निराकरण की समय सीमा का उल्लेख भी रहेगा। अधिकारी कर्मचारियों की जनमित्र शिविर में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए थम्ब इम्प्रेशन मशीन, लोक सेवक एप व बायोमेट्रिक पद्धति का उपयोग किया जायेगा। समय सीमा में आवेदनों का निराकरण न करने वाले अधिकारियों पर लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत अर्थदण्ड की कार्यवाही भी की जायेगी। सभी एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को निर्देश दिए गए है कि वे अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले जनमित्र शिविरों में आवश्यक रूप से उपस्थित रहें। इन शिविरों के आयोजन तथा प्राप्त शिकायतों के निराकरण की नियमित मॉनिटरिंग साप्ताहिक की जायेगी । इसके साथ ही संभागायुक्त स्तर पर भी हर सप्ताह जनमित्र शिविरों में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समीक्षा नियमित रूप से की जायेगी।